चूरू. वरिष्ठ कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने कहा कि भाजपा मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है। ये सपना उनका सपना ही रहेगा। क्योंकि प्रदेश की अशोक गहलोत के नेतृत्व में चल रही सरकार अपने पूरे पांच साल पूरे करेगी। मंडेलिया ने ये बात जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित नुक्कड़ सभाओं में कही। उन्होंने कहा कि चूरू जिले में कांग्रेस के प्रमुख और प्रधान बनेंगे। जनता भाजपा के झूठे वादों के बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने मतदाताओं से आह्वान किया कि वे कांग्रेस के प्रत्याशियों को विजयी बनाएं। मंडेलिया ने कहा कि देश के विकास का रास्ता गांव की चौपाल से होकर निकलता है। इसलिए मतदाता कड़ी से कड़ी जोड़ें और प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत के हाथ को मजबूत बनाएं। करीब एक दर्जन गांवो में आयोजित चुनावी सभाओ की अध्यक्षता करते हुए नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में पिछले दो सालो में ऐतिहासिक विकास के कार्य हुए हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कोरोना महामारी को लेकर जो प्रबंध किये गये उनका अनुसरण देश में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी किया गया है। इस दौरान उन्होने दूधवामीठा और बालरासर आथुणा में पंचायत समिति प्रत्याशी सरिता न्यौल, जिला परिषद प्रत्याशी महेन्द्र न्यौल, रिबिया ब्लॉक प्रत्याशी राजू देवी, जिला परिषद प्रत्याशी यशौदा कंवर, खण्डवा और कोटवाद ताल से प्रत्याशी चन्दा देवी सैनी, जोडी और खीवासर ब्लाक प्रत्याशी मंजू देवी सहारण, आसलखेडी ब्लॉक प्रत्याशी नीरू कंवर, सोमासी पंचायत प्रत्याशी सुनील कुमार मेघवाल के पक्ष में वोट मांगे सभाओं को युवा कांग्रेस नेता ईरशाद मण्डेलिया एवं नारायण बालाण ने भी संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।