नई दिल्ली. कोरोना के फैलाव को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फिर से लॉक डाउन लगाने का निर्णय किया है। इसके तहत उन्होंने केन्द्र सरकार से अनुमति मांगी है। दिल्ली सरकार ने उन बाजारों में लॉकडाउन लगानें की अनुमति मांगी है जो हॉट स्पॉट बन गए हैं। ताकि यहां से किसी प्रकार का संक्रमण दिल्ली के अन्य इलाकों में नहीं फैले। ये इलाके अत्यधिक भीड़ वाले हैं। जो आने वाले दिनों में हॉट स्पॉट बन सकते हैं। दिल्ली सरकार ने केन्द्र को प्रस्ताव भी भेज दिया है। वहां से अनुमति मिलने का इंतजार है। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लॉक डाउन को लेकर लगाए जा रहे कयासों और अटकलों को पूरी तरह से खारिज कर दिया था। ख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से वार्ता करते हुए जानकारी दी कुछ बाजारों में दिवाली के समय भारी भीड़ उमड़ी। इन बाजारों में लोगों ने न तो मास्क पहने और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। इसकी वजह से कोरोना तेजी से फैला है। इसलिए सरकार ने केन्द्र के पास प्रस्ताव भेजा है। ये प्रस्ताव इसलिए भेजा था कि केंद्र सरकार ने पिछली बार गाइडलाइन में उल्लेख किया था कि किसी भी राज्य सरकार को स्थानीय या छोटे स्तर पर लॉकडाउन लगाने के लिए केंद्र से अनुमति लेनी ही पड़ेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि यदि कहीं पर भी सोशल डिस्टेंस की अनदेखी की जा रही है या मास्क नहीं पहनते हैं तो एहतियात के तौर पर उस बाजार को कुछ दिन के लिए बंद किया जा सकता है। केंद्र सरकार से इजाजत मिलते ही लॉकडाउन के विकल्प को लागू किया जाएगा।
शादी में 200 नहीं 50 लोग ही होंगे शामिल
मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना का फैलाव तेजी से हो रहा है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने निर्णय किया है कि शादी समारोह में अब 200 की बजाय 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे। इसका प्रस्ताव भी उपराज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेज दिया है। दिल्ली में पहले कोरोना काबू में आने पर केंद्रीय निर्देशों के मद्देनजर शादियों में शामिल होने वाले लोगों की 200 कर दी थी। लेकिन अब कोरोना बढऩे के कारण से फिर से शादी के लिए 50 लोगों की सीमा निर्धारित की है।