जयपुर. राजस्थान में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 2 लाख 30 हजार 180 तक पहुंच गया है। वहीं कोरोना के 2194 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 11 जनों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है। इसी प्रकार प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2089 तक जा पहुंचा है। कोरोना संक्रमण का तेजी के साथ हो रहा फैलाव चिंता का विषय बना हुआ है। हर दिन इनका आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। वहीं सुखद पहलू ये भी है कि कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। कोरोना को लेकर प्रदेश में अब तक 40लाख 35 हजार से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके हैं। इधर जयपुर में मंगलवार को 484 पॉजिटिव के नए मामले सामने आए हैं जबकि 2 लोगों की मौत हुई है। जयपुर की बात करें तो कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 40046 तक जा पहुंचा है। हालांकि इनमें 33 हजार 90 रिकवर हो गए हैं। ऐसे में अब 6 हजार 556 लोग संक्रमित हैं। गत 7 दिनों से लगातार 400 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। आठ महिनों में पहली बार जयपुर में 16 नवंबर को एक ही दिन में रिकॉर्ड 538 पॉजिटिव केस मिले थे।
जयपुर में सात दिन में कोरोना केस
जयपुर में 11 नवंबर को 450 , 12 नवंबर को 460 केस, 13 नवंबर को 475 केस, 14 नवंबर को 406 और 15 नवंबर को सबसे ज्यादा 498 केस, 16 नवंबर को 538 और 17 नवंबर को 484 केस मिले।
जोधपुर में संक्रमितों का आंकड़ा 34 हजार पार
मंगलवार को जोधपुर में 317 कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आए। यहां अब तक 34 हजार 92 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। यहां अब 4 हजार 738 एक्टिव केस हैं। करीब 29 हजार 147 लोग रिकवर हो चुके हैं। जोधपुर में कोरोना की वजह से 207 लोगों की मौत हो चुकी है। अलवर में 247, बांसवाड़ा, अजमेर में 180, बारां और बाड़मेर में 7-7 केस मिले। बूंदी में 16 केस, चित्तौडगढ़़ में 15 केस, भरतपुर में 87, भीलवाड़ा में 67, बीकानेर में 122, चूरू में 11 केस, धौलपुर में 6 केस मिले हैं। जैसलमेर में 25 केस, जालौर में 15 केस, झालावाड़ में 17 केस, डूंगरपुर में 20 केस, सीकर में 33, सिरोही में शून्य, टोंक में 30 गंगानगर में 8 केस, हनुमानगढ़ में 4 केस, झुंझुनूं में 23 केस, करौली में 11, नागौर में 94, पाली में 55 केस, प्रतापगढ़ में 8 केस, राजसमंद में 6, सवाईमाधोपुर में 39 और उदयपुर में 86 नए केस सामने आए।