सरदारशहर. बैंक ऑफ बडौदा में एक ग्राहक के मंगलवार को 80 हजार रुपए पार करने वाले संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। थानाधिकारी सतीश कुमार यादव ने बताया कि कस्बा निवासी बलदेव पारीक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता है। बैंक में 80 हजार रुपए जमा कराने के लिए आया हुआ था। काउंटर पर पर्ची भरते समय रुपए से भरा हुआ थैला काउंटर पर रख दिया। इस दौरान पास खड़ा युवक नजर बचाकर थैला लेकर फरार हो गया। कुछ देर बाद पीडि़त की नजर पड़ी तो रुपए से भरा थैला गायब देखकर उसके होश फा ता हो गए। इस संबंध में पहले बैंक प्रशासन को सूचना दी। कुछ देर बाद में पुलिसकर्मी पहुंचे व सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज में पास खड़ा युवक थैला ले जाता हुआ दिखाई दिया, इस पर पुलिसकर्मी कृष्ण मीणा और नरेंद्र दहिया ने संदिग्ध युवक को दबोच कर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं।