सरदारशहर. कस्बे के रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी में शनिवार रात एक फैक्ट्री में आग लगने से सबकुछ जलकर राख हो गया। इस घटना से फैक्ट्री में रखा 15 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। जानकारों के अनुसार गोविन्द पारीक ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने रिपोर्ट में लिखवाया है कि उसकी रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी में मसाले व कुरकुरे बनाने की फैक्ट्री है। शनिवार शाम पूजा अर्चना कर घर जा रहा था। रास्ते में ही पड़ौसी का मोबाइल पर फोन आया कि फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल से धुंआ निकल रहा है। सूचना मिलने पर वापस फैक्ट्री के पास पहुंचा तो देखा की फैक्ट्री में ऊपरी मंजिल से धुंआ निकल रहा था। इसकी सूचना तुरंत दमकल को दी। जब तक आग पर दमकल काबू पाती इससे पहले ही फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।