सादुलपुर. जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव अन्तर्गत विधायक डा.कृष्णा पूनिया ने पहाड़सर, मिठठी रेडू, भठोड़, हांसियावास, ढिगारला, चुबकिया ताल, चैनपुरा बड़ा व छोटा, कलाल कोटड़ा, घणाऊ, बास कांजण, किशनपुरा आदि गांवों में जनस पर्क किया। इस अवसर पर विधायक ने क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों को वोट देकर विजय बनाने की अपील की। विधायक ने कहा कि पहाड़सर में पशु चिकित्सालय स्वीकृत करवाने, गांव रामसरा ताल से हांसियावास तक पीने के पानी की नई पेयजल लाइन स्वीकृत करवाने जो वर्तमान में कार्य चालू है। जिसकी कीमत 28 लाख 83 लाख रुपए है। इस कार्य होने से पीने के पानी की समस्या खत्म होगी। उन्होंने कहा कि हांसियावास में पानी की निकासी की पाइप लाइन डाली गई है जिसकी कीमत 30 लाख रुपए है। इसके अलावा चार सार्वजनिक कुण्ड भी बनाए गए हैै। जिनकी लागत नौ लाख 12 हजार है। इसके अलावा नौ लाख की लागत से खुर्रा निर्माण भी करवाया गया है। विधायक ने कहा कि उनका लक्ष्य विकास को गति देना है। विकास कार्य अन्तर्गत ढिगारला गांव में नये पशु चिकित्सालय स्वीकृत करवाने के साथ साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेें विज्ञान संकाय भी स्वीकृत करवाया गया है। तथा विद्यालयों में कक्षा-कक्ष लैब निर्माण के लिए भी पैसा खर्च होगा। विधायक ने बताया कि गांव घणाऊ में पीने के पानी की स्पेषल पाईप लाईन दस लाख रूपए की लागत से डाली गई है। तथा बास कांजण से सिधमुख तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है। गांव चनाणा छोटा में ग्यारह हजार केवी विद्युत लाईन को विधायक कोटे से गांव के बाहर शि िटंग करवाया गया है। विधायक ने अपने विकास कार्यो से जनता को रूबरू करवाते हुए कहा कि अन्तरराष्ट्र्रीय खेल स्टेडियम, ट्रोमा सेंंटर, शहर में नई पेयजल लाइन, स्कूल क्रमोन्नत करवाने, घर-घर पीने के पानी का कनेक्शन स्वीकृत करवाने तथा राजकीय महाविद्यालय एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर जिला परिषद प्रत्याशी कमला मेघवाल, विक्रम सिंह, सिलोचना मेघवाल तथा बीडीसी प्रत्याशी रामस्वरूप लाठर, मदनगिर, राजेन्द्र कुमार धनखड़, कालूराम गोठवाल, अमरसिंह आदि उपस्थित थे।