चूरू. जिला परिषद सदस्यों के चुनाव को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ हमलावर नजर आए। उन्होंने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस सरकार के शासन में प्रदेश की जनता दुखी है। कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले जो वादे किए गए थे। वो आज तक पूरे नहीं हो पाए हैं हालत तो ऐसी कर दी कि बिजली की दरों में वृद्धि करके जनता की जेब पर अतिरिक्त भार डाल दिया है। ऐसी सरकार को पद पर रहने का कोई हक नहीं है। राठौड़ ने ये बात जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के संबंध में आयोजित जनसभाओं में व्यक्त किए। उन्होंने गाजसर, घंटेल, ढाणी मुनीमजी, घंटेल का बास,पिथिसर, प्रेमनगर, मेहरावणसर आदि गांवों का दौरा किया। इस अवसर पर निवर्तमान जिला प्रमुख हरलाल सहारण, भाजपा नेता विक्रम कोटवाद, बसन्त शर्मा, सीताराम लुगरिया, डा.वासुदेव चावला, चन्द्राराम गुरी आदि ने विचार व्यक्त किए। इसी प्रकार सम्पत सिंह राठौड़ खींवसर ने घंटेल, बास घंटेल, मुनीमजी की ढाणी, बिकासी, पीथीसर, गाजसर, रिबिया व खण्डवा आदि गांवों में घर-घर जाकर अपने पक्ष वोट मांगे। इस अवसर पर खींवासर सरपंच ओंकारमल प्रजापत, सम्पत सिंह, पूर्व सरपंच करणी सिंह, पूर्व सरपंच भंवर सिंह, पूर्व सरपंच नारायण , पूर्व सरपंच कुंम्भा राम, पूर्व सरपंच सत्यनारायण, मोहन सिंह, हरिराम, सांवताराम, भंवरलाल ढाका आदि भी उनके साथ थे।