चूरू. जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव के अन्तर्गत जिले में मतदान चार चरणों में 23 नवम्बर, 27 नवम्बर, 01 दिसम्बर एवं 05 दिसम्बर को होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे द्वारा जारी आदेशानुसार प्रत्येक चरण के मतदान के पश्चात् इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन प्रत्येक पंचायत समिति के लिए निर्धारित स्ट्रोंग रूम में रखवाई जाएगी तथा मतों की गणना का कार्य राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू में 8 दिसम्बर को होगा। आदेशानुसार मतदान के उपयोग में ली गई ईवीएम को सुरक्षित रखने के लिए तैयार करवाए गए स्ट्रोंग रूम के कक्षों को 17 नवम्बर से एवं ईवीएम के संग्रहण तथा मतगणना के कार्य के लिए राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू के सम्पूर्ण भवन को 23 नवम्बर से 8 दिसम्बर (मतगणना कार्य समाप्ति) तक के लिए अधिग्रहित किया गया है।ईवीएम एवं अन्य सामग्री संग्रहण स्थल
जिले में मतदान के पश्चात् जोनल मजिस्ट्रेट्स/ मतदान दलों से ईवीएम एवं अन्य सामग्री का संग्रहण पंचायत समिति मुख्यालयों पर किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे द्वारा जारी आदेशानुसार जोनल मजिस्ट्रेट्स/ मतदान दलों से ईवीएम एवं अन्य निर्वाचन सामग्री संग्रहण का कार्य सुजानगढ उपखण्ड क्षेत्र में 23 नवम्बर को श्री भंवरलाल काला बाल मंदिर विद्यालय, बीदासर में 23 नवम्बर को ज्ञान ज्योति उमा शिक्षण संस्थान दडि़बा, रतनगढ में 23 नवम्बर को श्री रघुनाथ उमावि, तारागनर में 27 नवम्बर को मां जालपा देवी राजकीय महाविद्यालय, चूरू में 27 नवम्बर को केन्द्रीय विद्यालय, राजगढ में 01 दिसम्बर को राजकीय महाविद्यालय (निर्माणाधीन) एवं सरदारशहर में 05 दिसम्बर को सेठ बुधमल दुगड़ राजकीय महाविद्यालय सरदारशहर में किया जाएगा।