जयपुर. राजस्थान में सर्दी का असर धीरे-धीरे परवान चढऩे लगा हैै। दिन में फिलहाल सर्दी का अहसास नहीं हो रहा है लेकिन शाम ढलने के साथ ही सर्दी अपना असर दिखाना शुरू कर देती है। शेखावाटी में तेज सर्दी असर देखने को मिल रहा है। बीती रात राजस्थान में सबसे कम तापमान राज्य के एकमात्र पर्वतीय स्थल माउंट आबू में करीब 2.5 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 6.4 डिग्री रहा। सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 16.5 डिग्री रहा। जयपुर में 14.9, पिलानी में 11.9 और चूरू में 10.2 डिग्री तापमान रहा। प्रदेश के बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में संडे को हल्की बारिश के आसार हैं।
इन स्थानों पर रविवार को हो सकती बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, अलवर, झुंझनूं जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं। इसके बाद 18 नवंबर तक राज्य में कहीं भी बारिश के असार नहीं हैं तथा राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर में रविवार को हल्की बारिश के असार हैं। 20 नवंबर तक आसमान साफ रहेगा।
इसलिए बन रहे बारिश के आसार
अफगानिस्तान और उसके आस-पास के क्षेत्र में बना पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती परिसंचरण में तब्दील हो गया है। इसके असर से राज्य में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। रविवार को ही मौसम में बदलाव के संकेत हैं। इसके बाद मौसम शुष्क रहेगा।