जयपुर. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2019 के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर आंसर की चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के लिए ध्यान देने वाली बात ये है कि वेबसाइट पर आंसर की 15 नवंबर तक ही उपलब्ध रहेगी। ऑब्जेक्शन लिंक के जरिए किसी भी आंसर में गलती पाए जाने पर 15 नवंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। गौरतलब है कि परीक्षा 6, 7 और 8 नवंबर को प्रदेश के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की गई थी।
17.5 लाख अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन
राजस्थान पुलिस की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक राज्य पुलिस में कांस्टेबल के कुल 5,438 पदों पर भर्ती की जानी हैं। परीक्षा के लिए करीब 17.5 लाख अभ्यर्थी ने आवेदन किया था। पहले यह भर्ती परीक्षा मई 2020 में होने वाली थी लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।
नवंबर 2019 में जारी हुआ था नोटिफिकेशन
इस परीक्षा को जुलाई माह मे कराए जाने की तैयारी की जा रही थी लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते इसे फिर स्थगित कर दिया था। कॉन्स्टेबल के 5 हजार 438 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन नवंबर 2019 में जारी किया था, जिसके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस फरवरी 2020 तक पूरी की गई थी।
यूं चेक करें आंसर की
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर संबंधित आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया टैब ओपन होने पर रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर लॉगिन करें।
- लॉगिन करते ही स्क्रीन पर डिस्प्ले आंसर की को चेक कर सकते हैं।
- किसी आंसर पर आपत्ति होने पर निर्देशानुसार ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं।