चूरू. दीपावली पर्व पर दो घरों के चिराग बुझ गए। दो युवक बहन से मिलकर अपने घर आ रहे थे रास्ते में दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना दूधवाखारा थाना इलाके के गांव सिरसला के पास हुई। मृतक युवक बाइक पर सवार थे और ट्रेलर से हुई भिडंत में इनकी मौत हो गई। आरपीएस थानाधिकारी दूधवाखारा नारायण बाजिया ने बताया कि ढाणी चारणान कस्बा मलसीसर जिला झुंझुनूं निवासी रमेश जाट (२०) व ढाणी चारणान कस्बा मलसीसर जिला झुंझुनूं निवासी सीताराम मेघवाल (२०) बाइक सवार होकर सिरसला पहुंचे थे। सीताराम मेघवाल की बहन का ससुराल सिरसला है। ऐसे में दोस्त के साथ बहन से मिलकर वापस घर लौट रहे थे। राजगढ़ की तरफ से आ रहे एक ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक बाइक के टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। टक्कर से एक युवक काफी दूर जा गिरा। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।