चूरू. कांग्रेस नेता रफीक मण्डेलिया ने स्वच्छता सैनानियों से आह्वान किया कि वे कार्यों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए सेवा भावना के साथ कार्य करें ताकि आमजन में शहर कि स्वच्छता को लेकर नगरपरिषद की ओर से एक अच्छा मैसेज जाए। मण्डेलिया शुक्रवार शाम नगरपरिषद सभागार में आयोजित समारोह में स्वच्छता सैनानियों को स्थाई नियुक्ति पत्र देने के बाद आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि फिलहाल देश और दुनिया में कोरोनाकाल चल रहा है। ऐसे में आपकी जिम्मेदारी और अधिक हो जाती है कि वे सावधानी बरतते हुए पूरी निष्ठा के साथ अपने कार्य को अंजाम दे। इस दौरान उन्होंने लोकडाउन के दौरान स्वच्छता सैनानियों की ओर से की गई सेवाओं की सराहना भी की। समारोह की अध्यक्षता कर रही सभापति पायल सैनी ने कहा कि वे हमेशा कर्मचारियों के हितों के लिए काम करती रही है और आपकी भावना और सहयोग इसी तरह मिलता रहा तो आगे भी किसी भी कर्मचारी को किसी कार्य के लिए कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर की बढती जनसंख्या और बढते क्षेत्रफल को देखते हुए वे शीघ्र ही हमारे नेता रफीक मण्डेलिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर सफाई कर्मचारियों की और भर्ती करवाए जाने का आग्रह करेंगी। इस अवसर पर सभापति पायल सैनी ने समस्त महिला स्वच्छता सैनानियों को अपनी ओर से साड़ी तथा पुरूष स्वच्छता सैनानी को पेन्ट, शर्ट का कपडा एवं मिठाई का डिब्बा दिया। इस दौरान अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस राजस्थान की चूरू जिला ईकाई के अध्यक्ष बलदेव पंवार एवं शहर अध्यक्ष रणजीत कांगडा ने रफीक मण्डेलिया अभिनंदन किया व महिला स्वच्छता सैनानियों ने सभापति पायल सैनी को चुनड़ी ओढाई। इस अवसर पर आयुक्त सीताराम कुमावत, राजस्व अधिकारी द्वारका प्रसाद भी मचस्त रहे। समारोह में युवा कांग्रेस नेता ईरशाद मण्डेलिया, युवा कांग्रेस नेता नारायण बालाण, उप सभापति प्रतिनिधि रमजान खान, वरिष्ठ एडवोकेट आनन्द बालाण सहित नगरपरिषद के अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वच्छता सैनानी उपस्थित थे।