चूरू. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए नवाचार किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देर शाम को 2100 दीपक जलाकर नो मास्क नो एंट्री का संदेश दिया। राजकीय बागला उमावि स्कूल मैदान में बीसीएमओ डा. अहसान गौरी के नेतृत्व में दीपावली की पूर्व संध्या पर दीपक जलाकर कोरोना के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। बीसीएमओ डॉ. गौरी ने कहा कि हम सभी लोग इस अभियान से प्रेरित होकर नियमित रूप से मास्क का उपयोग कर स्वयं एवं आमजन को इससे सुरक्षित रख सकें। आमजन को नियमित रूप से मास्क पहनना चाहिए। ताकि हम सभी सतर्क होकर कोरोना से सुरक्षित रह सकें। इस अवसर पर डा. शंशाक चौधरी, डा. इमरान गौरी सामाजिक कार्यकर्ता सदाम हुसैन, महमूद अली, अजीज चौहान, हनुमान चारण, डा. शमशाद अली, उस्मान अंसारी, अब्दूल मनान, फारूख चौहान, मो. रफीक, वसीम खान, समीर खान, राजेश सिनसिनवार, यूनुस, हाजी याकुब सिसोदिया, आफताब आलम, महताब हुसैन, सादीक व शमशेर अली आदि सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अलावा शहर के लोग मौजूद थे। 21 सौ दीपक जलाने में जिसमें 10 लीटर घी का उपयोग किया गया।