चूरू. गुसांईसर के राजकीय आयुर्वेद औषधालय में आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धन्वन्तरि जयन्ती का आयोजन किया गया। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी लीलाधर शर्मा ने बताया कि भगवान धन्वन्तरि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पूजन अर्चन किया गया। चिकित्सा अधिकारी ने उपस्थित जनों को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूक रहने व बचाव के उपाय बताए। वरिष्ठ कम्पाउंडर जोखीराम कस्वां ने रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक आयुनोल सिरप व औषधि किट वितरित किए। इस अवसर पर सेवानिवृत कैप्टन नारायण प्रसाद नैण, प्रधानाचार्य सुरेश कुमार सांखोलिया, भागीरथ शर्मा, राजेन्द्र झिकनाड़िया, उम्मेद सिंह मनोहर लाल, बजरंग कत्थक, पवन कुमार आदि उपस्थित थे। सुरेश सांखोलिया ने औषधालय को पंखा भेंट करने की घोषणा की। औषधालय प्रभारी शर्मा ने औषधालय परिक्षेत्र के लोगों के आरोग्य की कामना की।