मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) भोपाल ने जेल मुख्यालय, मध्य प्रदेश भोपाल के तहत होने वाली जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जेल प्रहरी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, peb.mp.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। संशोधित शैडयूल के हिसाब से जेल प्रहरी की परीक्षा 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के लिए निर्देश
जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 के आयोजन को लेकर एमपीपीईबी ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सावधानियां बरतने के निर्देश भी जारी किए हैं। इसके अनुसार अभ्यर्थी को ऑनलाइन डाउनलोड किए एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा के दौरान वेलिड फोटो-आईडी प्रूफ की ओरिजिनल कॉपी भी साथ लानी अनिवार्य होगी। इसके बिना परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा तय समय के बाद अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति भी नहीं दी जाएगी। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले बॉयोमेट्रिक टेस्ट लिया जाएगा और इसके बाद ही केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा।
आप यहां से खरीद सकते हैं जरूरत का सामान…
यू डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
- सबसे पहले एमपीपीईबी की विभागीय वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाए।
- होम पेज पर लेटेस्ट अपडेट सेक्शन में दिए सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 के लिए जारी निर्देश पढ़े लें।
- इसके बाद एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करें।
- जेल प्रहरी एडमिट कार्ड 2020 स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा। इसके बाद आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।