indianews24.online यदि आप स्कॉलरशिप चाहती हैं तो हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इसके लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने गर्ल स्टूडेंट्स से अलग-अलग स्कॉलरशिप के लिए आवेदन मांगे हैं। सीबीएसई स्कूलों से 2020 में 10वीं पास करने वाली गर्ल स्टूडेंट्स 12वीं की पढ़ाई के लिए सीबीएसई मेरिट
Scholarship Scheme for Single Girl Child के लिए आवेदन कर सकती हैं। जिन स्टूडेंट्स ने 2019 में स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया था वे भी इसे रिन्यू कर सकते हैं।10 दिसंबर तक करें आवेदन
CBSE के इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए विद्यार्थी को 10 दिसंबर तक आवेदन जमा करवाना होगा। इस बारे में जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक स्टूडेंट्स को एप्लीकेशन फॉर्म की एक हार्ड कॉपी 28 दिसंबर को या उससे पहले जमा करनी होगी। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाली हार्ड कॉपी को जमा नहीं किया जाएगा।
ये होंगे पात्र
बोर्ड की तरफ से दी जाने वाली इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य ऐसी मेधावी सिंगल गर्ल चाइल्ड को स्कॉलरशिप देना है, जिन्होंने CBSE 10वीं परीक्षा 60 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। CBSE की ओर से ये राशि विद्यार्थी की योग्यता के हिसाब से दी जाती है। इस प्रोग्राम के तहत हर माह 500 रुपए प्रदान किए जाते हैं। इस स्कॉलरशिप का भुगतान दो साल के लिए किया जाएगा।