चूरू. जिला मुख्यालय स्थित कारागृह में गुरुवार को एक गैंग जुड़े बंदी पर दूसरी गैंग के सदस्यों ने हमला कर दिया। जेल प्रहरियों ने उन्हें छुड़ाने की कोशिश की,लेकिन सफल नहीं हो पाए। बाद में जेल अधीक्षक की ओर से मामले की जानकारी जिला कलक्टर व एसपी को दी। मामले की नाजुकता को देखते हुए चार थानों का जाप्ता जेल पहुंचा। बमुश्किल हार्डकोर अपराधियों को अलग-थलग किया। जेल अधीक्षक ने आरोपी बंदियों के खिलाफ तलाशी अभियान में खलल पैदा कर राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है। हार्डकोर अपराधियों के आपस में भिडऩे की सूचना पर जेल में हड़कंप मच गया। जेल प्रशासन के मुताबिक बैरकों में तलाशी अभियान शुरू करना था। ऐसे में बैरिक नं. चार के बंदी को एक में शिफ्ट किया जाना था। इस पर इसने विरोध किया। सुबह सभी बंदियों को रोज की तरह कुछ देर के लिए बैरक से बाहर निकाला गया था। इस दौरान नोहर की गैंग से ताल्लुक रखने वाला हार्डकोर अपराधी अमरसिंह मैदान में साफ-सफाई का काम कर रहा था। मौका देखकर विरोधी गैंग के सदस्यों ने उस पर हमला बोल दिया। शोर-शराबा सुनकर जेल प्रहरी मौके पर पहुंचे। हालात पर काबू पाने की कोशिशें की,लेकिन सफलता नहीं मिली।
शीशे व थालियों को बनाया हथियार
जानकारों के अनुसार दूसरी गैंग से सम्बद्ध रखने वाले बंदी काफी दिनों से हमला करने की फिराक में थे। उन्होंने नोहर के हार्डकोर अपराधी को रास्ते से हटाने के लिए डिस्पेंसर से तोड़े शीशे सहित थालियों को धारदार कर हमले में काम में लिया।