सादुलपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर होटलों और ढाबों पर खड़े वाहनों में से डीजल की चोरी करने वाले आरोपियों का पुलिस ने पर्दाफास कर दिया है। ये अंतरराज्यीय चोर है। जिन्हे गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने डीजल चोरी के आरोपियों के पास से धारदार हथियार, एक ट्रक व कार, ड्रम भी बरामद किए हैं। तीनों आरोपी यूपी के बताए जा रहे हैं। प्रकरण की जानकारी देते हुए थानाधिकारी गुरभूपेन्द्रसिंह ने बताया कि कई दिनों से डीजल चोरी की घटनाओं की सूचना मिल रही थी। बुधवार रात को गोठ्यां पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्रसिंह, एसआई सरदारसिंह एवं कांस्टेबल सवित कुमार आदि ने एक कार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन कार में सवार लोग कार छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर उन्हे दबोच लिया। पुलिस ने यूपी मुजफ्फ र जिले के अन्तर्गत गांव जोला निवासी मुसलीन तथा मुजफ्फर जिले के अन्तर्गत गांव सिवाल निवासी सलीम और फुरकान को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी गुरभूपेन्द्रसिंह ने बताया कि आरोपी शातिर हैं तथा राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर स्थित सिवानी, हिसार, सादुलपुर क्षेत्र आदि में होटलों पर अपने ट्रक और कार को दूसरे वाहनों के पास इस प्रकार खड़ा करते हैं कि डीजल चोरी करते वक्त उनको कोई देख ना सके। कार में सवार लोग देर रात बीड़ी-सिगरेट पीने के बहाने से बाहर निकलते हैं तथा दूसरे खड़े ट्रकों से डीजल निकालकर अपने ट्रक में ड्रमों में पाइप से भर लेते हैं और बाद में ट्रक और कार सहित फरार हो जाते हैं।