सादुलपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग-52 हिसार-सादुलपुर पर स्थित टोल नाके के पास बुधवार रात हुई दुर्घटना में दंपत्ति की मौत हो गई। जबकि चार वर्षीय मासूम की जान बच गई। हादसा इतना खतरनाक था कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। मृतक सेना का जवान था जो कि पत्नी व बच्चे के साथ गांव जा रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। थानाधिकारी गुरभूपेन्द्र सिंह ने बताया कि गुजरात के कच्छ भुज जिले अन्तर्गत गांव मोटा भाडिय़ा निवासी एवं सेना में कार्यरत वीरभाई 30 वर्ष तथा उसकी पत्नी कमश्री 28 वर्ष तथा उनका चार वर्षीय पुत्र हितैश जम्मू-कश्मीर से रवाना होकर कार में सवार होकर गांव जा रहे थे। रात साढे 11 बजे गांव लसेड़ी के पास सादुलपुर से हिसार की ओर जा रही एक निजी बस के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर मार्ग खोला। मृतक के चचेरे भाई एवं भारतीय सेना में कार्यरत एवं गंगानगर में नियुक्त गडवी कृष्ण कुमार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।