चूरू. दिवाली पर्व पर खरीद के लिए बाजार में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने गुरुवार को शहर के व्यापारियों की बैठक ली और आवश्यक ऎहतियात सुनश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ गावंडे ने व्यापारियों से कहा कि कोरोना का खतरा टला नहीं है और अनेक स्थानों पर इसके रोगी बढ़ रहे हैं। चूरू जिले में भी लगातार कोरोना के रोगी मिल रहे हैं, ऎसे में दिवाली पर बाजारों में बढ़ रही भीड़ कोरोना वायरस संक्रमण का कारण नहीं बन जाए, इसके लिए व्यापारियों को खास ऎहतियात रखने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करें और ग्राहकों को बिना मास्क व बिना हाथ सेनेटाइज किए प्रवेश नहीं दें। बिना मास्क आने वाले ग्राहकों को हतोत्साहित करें। उन्होंने बताया कि अपने प्रतिष्ठान पर काम कर रहे कार्मिकों पर भी निगरानी रखें और यदि उसमें कोविड-१९ से संबंधित लक्षण है तो उसे प्रतिष्ठान से छुट्टी दें अन्यथा वह सुपर स्प्रेडर बन सकता है। उन्होंने बताया कि बाजार में अधिक भीड़ वाले स्थानों पर बूथ बनाकर थर्मल स्कैनर से लोगों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। जिला कलक्टर ने आमजन से भी अपील की है कि कोविड के लक्षण वाले व्यक्ति तथा अन्य हाईरिस्क ग्रुप वाले व्यक्ति खरीददारी के लिए बाजार में यथासंभव नहीं आएं। एडीएम रामरतन सौंकरिया ने भी व्यापारियों से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और कहा कि कोविड-१९ संक्रमण को रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है, इसलिए सभी प्रकार की सावधानी रखें। सभापति पायल सैनी ने नगर परिषद की ओर से वायरस रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और कहा कि धनतेरस व दिवाली पर वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए परिषद की ओर से विशेष तौर पर मास्क वितरण किया जाएगा एवं अन्य उपाय किए जाएंगे। उन्होंने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि वे प्रशासन को सहयोग करें और सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार से कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार नहीं हो। इस दौरान मोहन लाल भालेरी वाला, सुनील भाऊवाला, सुशील बजाज, मुन्ना बजाज, शुभम बजाज, राजेश मंडावेवावाल आदि ने विभिन्न सुझाव दिए और प्रशासन को पूरी तरह सहयोग का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने पटाखे की दुकानों की तरह ही पोटाश-गंधक आदि की आतिशबाजी पर भी प्रभावी प्रतिबंध के लिए अनुरोध किया। इस दौरान वृत्ताधिकारी आईपीएस शैलेंद्र सिंह इंदौलिया, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, शहर कोतवाल सुभाष चंद्र, तहसीलदार ओमप्रकाश जैन, कमिश्नर द्वारका प्रसाद अग्रवाल, किशन लाल उपाध्याय सहित अधिकारीगण मौजूद थे।
Still public are not aware.