नई दिल्ली. एक अखबार की कटिंग पोस्ट कर राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि भारत ने इतिहास में पहली बार मंदी आई है। मोदी के कार्यों ने भारत की ताकत को उसकी कमजोरी में बदल दिया। आपको बता दें कि जीएसटी, नोटबंदी और बेरोजगारी को लेकर राहुल गांधी पीएम मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि नोटबंदी सोची समझी चाल थी ताकि आम जनता के पैसे से मोदी-मित्र पूंजीपतियों का लाखों करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया जा सके। गलतफहमी में मत रहिए- गलती हुई नहीं, जानबूझकर की गयी थी। इस राष्ट्रीय त्रासदी के चार साल पर आप भी अपनी आवाज बुलंद कीजिए।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मोदी सरकार ने मार्च में देशव्यापी लॉकडाउन किया था। इसके बावजूद भी कोरोना कम नहीं हुआ। और तो और भारत की अर्थव्यवस्था पर भी पूरा असर पड़ा है। अब आरबीआई ने एक और चिंताजनक खबर दी है। जिसके मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तीमही में जीडीपी पिछले साल की तुलना में 8.6 प्रतिशत घटने का अनुमान है। अगर ये अनुमान सही निकला तो देश में एक बार फिर आर्थिक मंदी आएगी। आरबीआई की इस रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।क्या कहती है आरबीआई की रिपोर्ट?
31 अगस्त को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने अप्रेल-जून में जीडीपी में माइनस 23.9 प्रतिशत की अभूतपूर्व गिरावट की रिपोर्ट दी थी। अब जुलाई-सितंबर वाली तिमाही के लिए जीडीपी के गिरावट का अनुमान 8.6 फीसदी है। अर्थशास्त्र में जब लगातार दो या उससे अधिक तिमाही में जीडीपी ग्रोथ माइनस में रहती है, तो उसे मंदी कहा जाता है। अगर 8.6 गिरावट का अनुमान सही हुआ तो देश में आर्थिक मंदी आ जाएगी। अभी दूसरी तीमाही के आंकड़े आना बाकी है। ये तो महज एक अनुमान है। इस रिपोर्ट के आने ेके बाद ही वास्तविक स्थिति का पता लग पाएगा।
Whenever Rahul Gandhi speaks truth.