चूरू. जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। इसी क्रम में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने बुधवार को गांवों का दौरा कर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मतदाताओं से वोट मांगे। इस दौरान गांवों में हुई सभा में राठौड़ ने कहा कि विकास का पर्याय भाजपा है। इसलिए मतदाता पार्टी के दावेदारों को विजय बनाएं। सभा में राठौड़ कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेेने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले प्रदेश के किसानों से कर्जा माफ करने का वादा किया था लेकिन इतन समय बीत जाने के बावजूद सरकार ने एक रूपया कर्जा माफ नहीं किया गया। उलटा प्रदेश की जनत की जेब पर बिजली की दरें बढ़ाकर बोझ लाद दिया है। उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने श्यामपुरा देपालसर श्योपुरा ढाणी लालसिंहपुरा, थैलासर, हुणतपुरा सहित अनेक गांवों का दौरा किया। इस अवसर पर निर्वतमान जिला प्रमुख हरलाल सहारण, विजय शर्मा, बसंत शर्मा, विक्रम कोटवाद, अभिषेक चोटिया, जयवीर, नंदराम गोदारा, सुनील ढाका आदि मौजूद थे।