सरदारशहर. तारानगर रोड स्थित नैणासर टोल प्लाजा के पास कार पलटने से चार व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस से कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। यहां पर चिकित्साकर्मियों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा निवासी सरवीर हुसैन अंसारी, रोलसाहबसर निवासी गुलाम खां अलफखानी, यूनुस खान, अमीना कार में सवार होकर श्री डूंगरगढ से भादरा बारात में जा रहे थे। तारानगर रोड पर टोल प्लाजा के पास अचानक आई गाय को बचाने का प्रयास किया। इस कारण कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई और चारों व्यक्ति घायल हो गए।