चूरू. जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के तहत मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें जिला परिषद के लिए 22 नामांकन पत्र जांच में खारिज किए गए। वहीं पांच नामांकन पत्र पंचायत समित सदस्यों के रद्द किए गए हैं। 2020 अन्तर्गत मंगलवार को जिला परिषद सदस्यों के नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद 93 अभ्यर्थियों के 98 विधि मान्य नाम निर्देशन पत्र रह गये है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि मंगलवार को जिला परिषद सदस्यों के नामांकन पत्रों की संवीक्षा में 22 नामांकन पत्र निरस्त किये गये है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद चूरू पंचायत समिति में 56 नामांकन पत्र सही मिले। जबकि 5 नामांकन पत्र रद्द हुए है। रतनगढ पंचायत समिति में 80 नामांकन पत्र सही एवं 21 नामांकन पत्र रद्द, सरदारशहर पंचायत समिति में 65 नामांकन पत्र सही एवं 6 नामांकन पत्र रद्द, राजगढ पंचायत समिति में 130 नामांकन पत्र सही एवं 18 नामांकन पत्र रद्द, तारानगर पंचायत समिति में 63 नामांकन पत्र सही एवं 11 नामांकन पत्र रद्द, बीदासर पंचायत समिति में 64 नामांकन पत्र सही एवं 7 नामांकन पत्र रद्द एवं सुजानगढ पंचायत समिति में 62 नामांकन पत्र सही एवं 18 नामांकन पत्र रद्द हुए है।
बीदासर. पंचायत समिति सदस्यों के भरे गए नामांकनों की मंगलवार को जांच की गई। रिटर्निंग ऑफिसर एव एसडीएम श्योराम वर्मा ने बताया कि कुल 71 नामाकंन में से जांच के दौरान 7 नामांकन खारिज कर दिए गए। वर्मा ने बताया कि खारिज किए नामांकन में एक ही पार्टी से दो अलग अलग नामांकन आने पर ब्लाक 4 से पूनम देवी भाजपा ब्लॉक 5 से श्रवण कुमार कांग्रेस, ब्लॉक 9 से रेवंत राम रालोपा, ब्लॉक 10 से गीता भाजपा, ब्लॉक 12 से गिरधारी राम कांग्रेस, ब्लॉक 13 से सीताराम निर्दलीय, ब्लॉक 18 से ममता देवी भाजपा के नामांकन खारिज किया गया। उन्होंने बताया कि बुधवार को अपराह्न तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
सादुलपुर. पंचायत चुनाव अन्तर्गत मंगलवार को नामांकनों की जांच में राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर प्रस्तावकों के हस्ताक्षर नहीं होने के कारण 18 नामांकन-पत्र खारिज कर दिए गए तथा 124 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। हालांकि नाम वापस लेने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। कुल 142 नामांकनों में से 18 नामांकन खारिज होने के बाद 124 नामांकन-पत्र शेष बचे हैं। इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी पंकज गढवाल ने बताया कि नामांकनों की जांच कार्य में ब्लॉक नंबर एक से प्रत्याशी सुनीता, ब्लॉक दो से राजेष कुमार का नामांकन-पत्र कांग्रेस की ओर से अधिकृत प्रत्याशी नहीं बनाए जाने के कारण खारिज कर दिया गया। ब्लॉक चार से मनोज कुमार का भाजपा की ओर से अधिकृत प्रत्याशी नहीं बनाए जाने के कारण, ब्लॉक पांच से रोशनी, ब्लॉक सात से संतोष देवी का कांग्रेस की ओर से अधिकृत प्रत्याशी नहीं बनाए जाने के कारण खारिज कर दिया गया। ब्लॉक सात से दुर्गाराम का भाजपा की ओर से अधिकृत प्रत्याशी नहीं बनाए जाने के कारण नामांकन-पत्र खारिज कर दिया गया। जबकि ब्लॉक सात से विमला का पांच प्रस्तावकों में से चार प्रस्तावकों के हस्ताक्षर नहीं होने एवं ब्लॉक 12 से अनिल कुमार, ब्लॉक 14 से रेशमा का कांग्रेस की ओर से अधिकृत प्रत्याशी नहीं बनाए जाने के कारण, ब्लॉक 14 से किरण का पांच प्रस्तावकों के हस्ताक्षर नहीं होने, ब्लॉक बीस से सुमित्रा तथा ब्लॉक 21 से आशा तथा ब्लॉक 23 से नीलम, ब्लॉक 25 से पुष्पा सिंघल, ब्लॉक 26 से कृष्ण कुमार, ब्लॉक 32 से कमला का कांग्रेस की ओर से अधिकृत प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर नामांकन-पत्र खारिज कर दिया गया। ब्लॉक 29 से सत्यवीर का पांचों प्रस्तावकों पर हस्ताक्षर नहीं होने तथा ब्लॉक 32 में सुशीला का प्रस्तावकों के मतदाता क्रमांक सही नहीं होने पर नामांकन-पत्र खारिज किया गया है।