चूरू. नशामुक्ति भारत अभियान 2020 के सिलसिले में मंगलवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से आयोजित साईकिल रैली में शामिल युवाओं ने किसी भी प्रकार के नशे से स्वयं बचने तथा दूसरों को बचाने का संदेश दिया। कलक्ट्रेट परिसर से रवाना हुई रैली डाक बंगला, रेल्वे स्टेशन, शास्त्री मार्केट, धर्मस्तूप होते हुए नेचर पार्क के सामने आकर संपन्न हुई। जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गांवडे ने रैली में शामिल युवाओं व अधिकारियों, कर्मचारियों, नागरिकों को नशामुक्ति की शपथ दिलाकर रैली को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर गावंडे ने कहा कि नशे के कारण परिवार व समाज में विभिन्न विकृतियों का जन्म होता है तथा नशे के कारण व्यक्ति अपनी उन्नति के अवसर लगातार खोते रहता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में स्वयं नशे से बचना चाहिए तथा दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशामुक्त भारत के तहत की जा रही गतिविधियां सराहनीय हैं और निश्चित तौर पर नशामुक्ति का संदेश देने में सफल होगी। इस मौके पर उन्होंने कोरोना महामारी को देखते हुए सावधानी और बचाव रखने की बात भी दोहराई। बीसीएमओ डॉ अहसान गौरी ने युवाओं को कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के बारे में जरूरी ?हतियात के बारे में बताया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशफाक खान ने अभियान अंतर्गत संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान कोषाधिकारी रामधन, जीपीएफ के सहायक निदेशक महिपाल मोठसरा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, बीसीएमओ डॉ अहसान गौरी, नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक मंगल जाखड़, रमेश न्यौल, बागला स्कूल एनएसएस के अमर सिंह कस्वां, शमशाद अली, सद्दाम हुसैन, यातायात प्रभारी रजीराम, कौशल्या भादू सहित अधिकारी, कर्मचारी, पुलिसकर्मी मौजूद थे।