चूरू. कांग्रेस ने भी जिला परिषद के दावेदारों की सूची जारी कर दी है। इसके साथ पंचायतों के रण की तस्वीर दोनों दलों ने साफ कर दी है। इस बार मुकाबला रोचक होने वाला है। करीब 25 साल बाद एससी महिला जिला प्रमुख बनेगी। इसके लिए दोनों ही दलों ने जमीनी स्तर पर रूठों को मनाने व जाति समीकरणों की जोड़तोड़ को लेकर कवायद तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार वार्ड 1 से महेंद्र लेगा, वार्ड 2 से आरती गोदारा, 3 से रामप्यारी, 4 से सौरभ ढाका, 5 से राजेश कंवर, नरेश गोदारा वार्ड 6, रुकमणि वार्ड 7, कल्याणसिंह शेखावत वार्ड 8, कानीदेवी वार्ड 9, वार्ड 10 से महेन्द्र कुमार, 11 से लक्ष्मी, 12 से यशोदा कंवर, 13 से कमला, 14 से निर्मला सिंघल, 15 से नरेश देवी, 16 से संजीव कुमार, 17 से कमला, 18 से विक्रमसिंह, 19 से सिलोचना देवी, वार्ड 20 से कृष्णकुमार सहारण, 21 से सुमन मेघवाल, 22 से विमला, वार्ड 23 से श्योकरण पोटलिया, वार्ड 24 से नोरा, वार्ड 25 से जितेन्द्रसिंह राजवी, वार्ड 26 से शैलेजा किलाणिया व वार्ड 27 से सुशीला मेघवाल कांग्रेस की उम्मीदवार होगी। गौरतलब है कि भाजपा ने इससे पहले ही जिला परिषद के सदस्यों की सूची जारी की गई थी। कांग्रेस में ये सूची विधानसभावार जारी की गई है। इसमें कांग्रेस विधायकों व प्रत्याशियों ने ये सूची गहन मंथन के बाद जारी की है।