सादुलपुर. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से प्रतिबंधित किए गए पटाखों को लेकर प्रशासन सख्त मूड में आ गया है। सोमवार को सात दुकानों को सील किया है। ये सभी दुकानें लाइसेंसुशदा थीं। तहसीलदार कमलेश ने कर्मचारियों और पुलिस दल के साथ पटाखा बिक्री के लिए अधिकृत लाइसेंसशुदा व्यवसायी पवन कुमार, हरीश कुमारप्रवीण कुमार, सुनील गोयल, संत कुमार, राजेन्द्र गोयल, रामदेव की दुकानों को सील किया है। तहसीलदार ने बताया कि पटाखों की बिक्री पर रोक है तथा चोरी-छिपे बिक्री करते पाए जाने पर दोषी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं थानाधिकारी गुरभूपेन्द्रसिंह ने कहा कि चोरी-छिपे पटाखों की बिक्री के कारण रात को लोग आतिशबाजी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आतिशबाजी करने वालों पर कड़ी नजर रख रखी जा रही है।