चूरू. जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन जिले में मेले जैसा माहौल रहा। प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने पर्चे दाखिल किए गए। कहीं कोरोना गाइड लाइन की पालना हुई तो कहीं पर इसे नजर अंदाज किया गया। पर्चे दाखिल करने के साथ ही भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने जोड़तोड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं। वहीं रूठों को मनाने का प्रयास भी तेज कर दिया गया है। नामांकन के आखिरी दिन चूरू में 156 उम्मीदवारों ने जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए पर्चे दाखिल किए। सरदारशहर में 45, बीदासर में 63 जनों ने नामांकन दाखिल किए।
सुजानगढ़. स्थानीय पंचायत समिति के 25 ब्लॉक में कुल 80 नामांकन पत्र दाखिल हुऐ है। निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम धर्मराज गुर्जर के अनुसार सोमवार को 76 जनो ने फॉर्म भरे जबकि चार फार्म पहले दाखिल हुए थे। कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशी अपने-अपने समर्थको के साथ शांतिपूर्वक ढ़ंग से पहुंचे।
तारानगर. जिला परिषद व पंचायत समिति तारानगर के सदस्यों के 27 नवम्बर को होने वाले चुनाव के नामांकन के दिन सोमवार को तारानगर पंचायत समिति सदस्य के लिए एसडीएम कार्यालय में कुल 74 पर्चे भरे गए। निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम मोनिका जाखड़ ने बताया कि तारानगर पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव लडऩे वाले कुल 73 प्रत्याशियों ने 74 नामांकन पत्र दाखिल किए। इसमें एक प्रत्याशी ने अपना दो नामांकन पत्र दाखिल किया।
सादुलपुर. पंचायत चुनाव अन्तर्गत नामांकन के अंतिम दिन कुल 86 प्रत्याशियों ने नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं तथा अंतिम दिन तक कुल 148 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उपखण्ड अधिकारी पंकज गढवाल ने बताया कि मंगलवार को नामांकनों की जांच होगी तथा बुधवार को नाम वापसी की कार्रवाई होगी।
रतनगढ़. पंचायत समिति ब्लॉक सदस्य के लिए भरे जाने वाले आवेदनों में 83 अभ्यर्थियों ने 89 फॉर्म भरे। रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि यहां 19 ब्लॉक मेम्बर्स के लिए चुनाव होने हैं जिनमें अब तक कुल 94 अभ्यर्थियों ने कुल 101 फॉर्म भरे हैं। इनमें सबसे ज्यादा वार्ड 12 में 10 अभ्यर्थियों ने और सबसे कम वार्ड 17 में केवल दो अभ्यर्थियों ने फार्म भरे हैं।
Bhut badhiya sir