सरदारशहर. पंचायत समिति के चुनावा में इस बार रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। यहां पर देवर-भाभी और साला-बहनोई आमने-सामने होंगे। इनका चुनाव इसलिए रोचक माना जा रहा है कि ये विधायक भंवरलाल शर्मा व पूर्व प्रधान सत्यनारायण से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के अन्तिम दिन सोमवार को 45 जनों ने नामांकन दाखिल किया है। कुल 25 सीटों के लिए कुल 70 जनों ने पर्चे दाखिल किए हैं। विधायक भंवरलाल शर्मा की पत्नी एवं पूर्व प्रधान मनोहरीदेवी शर्मा ने वार्ड 22 से नामांकन दाखिल किया है। वहीं विधायक भंवरलाल शर्मा के भाई श्यामलाल शर्मा ने इसी वार्ड से अपनी भाभी मनोहरीदेवी के सामने निर्दलीय ताल ठोक दी है। इसी प्रकार वार्ड 16 से निवर्तमान प्रधान सत्यनारायण सारण भाजपा से उम्मीद्वार हैं वहीं इनके साले रामकुमार कुल्डिय़ा को कांग्रेस ने इनके सामने मैदान में उतार दिया है। सोमवार को 45 प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल कराने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचे।