जयपुर. पंजाब में किसानों आंदोलन का असर रेल संचालन पर भी पड़ा है। ऐसे में त्योहार के समय घर आने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने एहतियात के तौर पर 9 और 10 नवंबर के लिए 10 और त्योहार स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ रेलसेवा का मार्ग परिवर्तित किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि किसानों के आंदोलन के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। फिलहाल दो दिन 9 और 10 नवंबर के लिए दस ट्रेनों रद्द रहेंगी।
ये ट्रेनें रद्द
- 02422 जम्मूतवी-अजमेर प्रतिदिन – 09.11.20 को
- 02421 अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन – 10.11.20 को
- 04888 बाड़मेर-ऋषिकेश प्रतिदिन – 09.11.20 को
- 04887 ऋषकेश-बाड़मेर प्रतिदिन – 10.11.20 को
- 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली प्रतिदिन- 10.11.20 को
- 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर प्रतिदिन- 10.11.20 को
- 04519 दिल्ली-बठिण्डा प्रतिदिन – 10.11.20 को
- 04520 बठिण्डा-दिल्ली प्रतिदिन – 10.11.20 को
- 09613 अजमेर-अमृतसर द्वि साप्ताहिक – 09.11.20 को
- 09612 अमृतसर-अजमेर द्वि साप्ताहिक -10.11.20 को
ट्रेन का मार्ग किया परिवर्तित
गाडी संख्या 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ रेलसेवा जो 9 नवंबर को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली थी। यह यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़-सादुलपुर- हिसार-भिवानी-रोहतक होकर संचालित होगी।
गुर्जर आंदोलन से बिगड़ा शैडयूल
राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे ट्रेनों को रद्द कर रहा है। इसके साथ ही कई ट्रेनों का मार्ग भी परिवर्तित किया है। राजस्थान में गुर्जर आंदोलनकारियों ने दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर भरतपुर के बयाना के पास पीलूपुरा में रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर रखा है।