चूरू. दक्ष प्रजापति भवन के तीसरी मंजिल का लोकार्पण किया गया। सर्व कुम्हार महासभा राजस्थान के प्रदेश महामंत्री चन्द्राराम गुरी ने कहा कि समाज को संगठित होकर चलना होगा। युवा शिक्षा ग्रहण कर समाज का नाम रोशन करने का आह्वान किया। समाज के भामाशाहों ने इस भवन में योगदान कर समाज के सामने एक नई मिशाल पेश की। कार्यक्रम में चुन्नीलाल गुरी, नोरतमल किरोड़ीवाल, सरपंच ओंकारमल सिहमार, दयाचंद नानवाल, नारायण किरोड़ीवाल, राधेश्याम बबेरवाल ने विचार व्यक्त किए। समारोह के संयोजक सुरेश प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम सोश्यल डिस्टेंस के साथ मनाया गया। संस्थान अध्यक्ष गोपालराम बबेरवाल व सचिव पार्षद लिखमीचंद प्रजापत आदि ने अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष ताराचंद पेंसिया, परमेश्वरलाल बिंवाल, चिरंजीलाल घंटेलवाल, मांगीलाल टाक, अजित निमीवाल, एडवोकेट रमेश, भंवरलाल पेंसिया, शंकरलाल सार्डिवाल, कन्हैयालाल टाक, खींवाराम घासोलिया, छगन घंटेलवाल, मनफूल भाटीवाल, वीरेंद्र दादरवाल, छोटूराम, ओम किरोड़ीवाल, सोहनलाल किरोड़ीवाल, विनोद, मुखाराम सिरस्वा ने अतिथियों को सम्मानित किया। संचालन परमेश्वरलाल बींवाल ने किया।