सालासर. सालासर के प्रजापति भवन में रविवार को कुम्हार महासभा राजस्थान के तत्वावधान में प्रदेश के नवनिर्वाचित 100 सरपंचों का सम्मान किया गया। इस मौके पर अधिकार दल प्रदेशाध्यक्ष शिवभगवान सारड़ीवाल ने कहा कि राजस्थान में आज भी कुम्हार समाज की राजनीजिक भागीदारी समकक्ष जातियों के मुकाबले में बहुत कम है। नवनिर्वाचित सरपंचों को भविष्य में प्रधान, प्रमुख और विधायक बनने के लिए लक्ष्य की ओर बढऩा होगा। ये तभी संभव हो पाए जब सब समाज के लोग एक जुट होकर अपनी आवाज को बुलंद करेंगे। इस अवसर पर महासभा प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा, विकास अधिकारी जसरापुर महावीर प्रसाद नागरमल कुमावत, धर्मपाल प्रजापति, महिला प्रदेशाध्यक्ष माया टांक, चुतुर्भुज तुनवाल, ईश्वरलाल सारड़ीवाल, लालचन्द जलिन्द्रा, अंजनी किरोड़ीवाल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन नेमीचन्द प्रजापत व सुनील बींवाल ने किया। कुम्हार महासभा राजस्थान कोषाध्यक्ष भंवरलाल प्रजापत ने आभार जताया।