वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दौड़ में भाग्य आजमा रहे जो बाइडन व डोनाल्ड ट्रंप के तकदीर का फैसला होने वाला है। इनमें अब तक के परिणामों में जो बाइडन ट्रंप से आगे हैं। आपको बता दें कि बाइडन डेमोक्रेटिव व रिपब्लिकन पार्टी से दावेदार हैं। दो राज्यों जॉर्जिया व पैनसिल्वेनिया में बाइडन ने अपने प्रतिद्वंद्वी ट्रंप से बढ़त बना ली है। इसके साथ ही बाइडन ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर हो गए हैं। जॉर्जिया में मतगणना के एक और दौर के बाद बाइडेन ने बढ़त बना ली है। जानकारी के अनुसार जॉर्जिया रिपब्लिकन पार्टी का लंबे समय तक गढ़ रहा है। बाइडेन को यहां पर 1096 वोट की बढ़त हासिल है। पेन्सिलवेनिया में बाइडेन ने ट्रंप पर 5,587 मतों की बढ़त बना ली है। गौरतलब है कि बुधवार रात तक इस राज्य में ट्रंप 70 हजार वोटों से आगे चल रहे थे जो लीड टूट गई है। व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए किसी को भी 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट में से 270 वोट हासिल करना जरूरी है।
ये जरूर पढ़ें:US ELECTION 2020: जॉर्जिया में बाइडन ट्रंप से आगे
बाइडन को मिले 264 इलेक्टोरल कॉलेज वोट
नए अनुमान के मुताबिक बाइडेन को 264 इलेक्टोरल कॉलेज वोट और ट्रंप को 214 वोट मिले है। चुनाव विशेषज्ञों के एक नेटवर्क डीडीएचक्यू ने घोषणा की है कि बाइडन ने पैनसिल्वेनिया में जीत हासिल की है। यह जीत उनके राष्ट्रपति बनने के लिए निर्णायक साबित होगी। वह अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से बस एक कदम दूर हैं।
बाइडेन को जीत की उम्मीद
बाइडेन ने डेलावेयर में पत्रकारों से कहा, \’जिस तरह की चीजें हैं, उनसे हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। हमें कोई संदेह नहीं है कि गिनती पूरी होने पर मैं और उपराष्ट्रपति पद की दावेदार कमला हैरिसर दोनों जीत दर्ज कराएंगे। कमला हैरिस भी इस दौरान बाइडेन के साथ मौजूद थीं।