वाशिंगटन. विश्व की महाशक्ति के रूप में जाने जाने वाले अमेरिका में सियासी उठापटक अंतिम चरण में है। यहां के कुछ राज्य राष्ट्रपति का भविष्य तय करेंगे। जो बाइडन के लिए जॉर्जिया से खुशखबरी है। यहां चल रही वोटों की गिनती में बाइडन ट्रंप से आगे हो गए हैं। यहां पर 16 इलेक्टोरल वोट हैं। जिसमें बाइडन आगे चल रहे हैं। यदि बाइडन जॉर्जिया में जीत जाते हैं तो वे जादुई आंकड़े को छू सकते हैं। इसके साथ ही व्हाइट हाउस तक पहुंचने का रास्ता भी साफ हो जाएगा। आपको बता दें की राष्ट्रपति बनने के लिए किसी को भी 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट में से 270 वोट हासिल करना अनिवार्य है। बाइडन यदि जॉर्जिया से जीत हासिल कर लेते हैं। तो उनके लिए बहुत ही फायदे का सौदा होगा क्योंकि नेवाडा या एरिज़ोना दोनों राज्यों में बाइडन आगे चल रहे हैं। पेंसिल्वेनिया में मत पत्रों की धीमी गति ट्रंप की जीत को धीमी कर रही है। ऐसे में बाइडन के हाथ में व्हाइट हाउस की कमान आ जाएगी। इससे पहले बाइडन ने डेलावेयर में पत्रकारों से कहा, \’जिस तरह की चीजें हैं, उनसे हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। हमें कोई संदेह नहीं है कि गिनती पूरी होने पर सीनेटर कमला हैरिस और मैं जीत हासिल करेंगे। कमला हैरिस भी इस दौरान बाइडन के साथ मौजूद थीं। पूर्व उप राष्ट्रपति बाइडन ने लोगों से मतगणना पूरी होने तक धैर्य बनाए रखने की अपील की है।