बीकानेर. आपने दुनिया में कई अजब-गजब की जानकारी सुनी या पढ़ी होंगी। लेकिन आपके लिए ये एक नई जानकारी होगी और जानकर भी हैरानी होगी की अब दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफार्म बनने जा रहा है। ये होगा हुबली का रेलवे स्टेशन। जो 2021 से ये दुनिया का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन कहलाएगा। अभी तक आपने सबसे रेलवे स्टेशन के मामले में गोरखपुर रेलवे स्टेशन का ही नाम सुना होगा लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नए साल में हुबली को ये दर्जा प्रदान कर दिया जाएगा। भारतीय रेलवे प्रशासन के मुताबिक 2021 में जनवरी के आखिर तक इस हुबली प्लेटफार्म के विस्तार का काम पूरा हो जाएगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। आपको बता दें कि इसके तहत हुबली में प्लेटफार्म की लंबाई 1.5 किलोमीटर से भी कुछ ज्यादा बढ़ाई जा रही है। मौजूदा समय में उसकी लंबाई आधा किलोमीटर से ज्यादा है। दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने कर्नाटक के हुबली स्टेशन के प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाकर 1,505 मीटर करने का फैसला किया है, जिसपर काम जारी है।
अब 550 मीटर लंबा है ये स्टेशन
वर्तमान में इस हुबली प्लेटफार्म की लंबाई 550 मीटर है। पहले यह तय किया था कि इसकी लंबाई बढ़ाकर 1,400 मीटर की जाएगी। लेकिन, बाद में इसके और ज्यादा विस्तार का फैसला किया जा चुका है।