चूरू. सर्दी का असर बढऩे के साथ ही धीरे-धीरे कोरोना संक्रमितों आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में ये आंकड़ा 4 हजार के पार जा पहुंचा है। मार्च माह में पहली बार सात व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से लगातार धीरे-धीरे इनका आंकड़ा बढ़ रहा है। शनिवार का दिन भी जिले के लिए चिंताजनक ही रहा। इस प्रकार से बढ़ रहे आंकड़े से न केवल प्रशासन बल्कि आमजन भी चिंतित है। लेकिन आम जनता की ओर से की जा रही लापरवाही के कारण भी इसके फैलाव को सहारा मिल रहा है। शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के नए 126 मामले सामने आए। जिनमें सर्वाधिक संख्या सरदारशहर से हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चूरू में नौ, रतनगढ़ में तीन, सादुलपुर में 30, सुजानगढ़ में पांच, तारानगर में 30, सरदारशहर में 48 तथा एक सीकर का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है। इसके अलावा कोरोना संक्रमितों से 44 लोग ऐसे भी रहे जो नेगेटिव हो चुके हैं। नेगेटिव आने वाले व्यक्तियों का आंकड़ा 50 प्रतिशत पार हो गया है। वर्तमान में 2650 व्यक्ति पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं।
Cases are increase.Govt.are not showing the actual cases coz diwali is near.And public think that nothing is happen?