रतनगढ़. पारिवारिक परेशानियों से तंग आकर एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया और नो घंटे तक प्रशासन को छकाए हुए रखा। ये मामला वार्ड 25 स्थित भानीधोरा के पास स्थित उच्च जलाशय का है। जिस पर युवक चढ़ा था। इस घटना की जानकारी लगने के बाद आस-पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और युवक से नीचे उतरने की मिन्नते करने लगे। इसी बीच लोगों ने पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद तहसीलदार धीरज झाझडिय़ा, गिरदावर निरंजन पचलंगिया, अति.पुलिस अधीक्षक सुजानगढ़ सीताराम माहिच, सुजानगढ़ पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र शर्मा, सीआई महेन्द्र चावला, एएसआई कुशलाराम, नगरपालिका ईओ भगवानसिंह आदि मौके पर पहुंचे। टंकी पर चढ़े युवक से पूछताछ में उसने अपना नाम राकेश धडऱ् निवासी भाणुदा बताया। अधिकारियों व लोगों ने उसे समझाने का खूब प्रयास किया लेकिन वो नहीं माना। फिर उसके पिता जेठाराम व ताऊ बनवारीलाल से भी बात करवाई तो वह नहीं उतरा। इसी बीच कांग्रेस नेता रमेशचन्द्र इन्दौरिया ने भी उसे समझाने का प्रयास किया तो भी उस पर कोई असर नहीं हुआ। इसी दौरान टंकी पर चढ़े युवक ने ऐसी मांग कर दी कि सब आश्चर्य चकित रह गए। उसने कहा कि बॉलीवुड एक्टर संजयदत्त से बात करवाई जाए। इसके बाद ही वह टंकी से नीचे उतरेगा। आठ घंटे तक समझाईस का दौर चलता रहा। वह टंकी पर से ही फांसी लगाकर कहकर डराता रहा। इस संबंध में पिता ने बताया कि युवक ने घरेलू समस्याओं के कारण यह कदम उठाया है। उसका मोबाइल देने के बहाने अति.पुलिस अधीक्षक सीताराम माहिच ने विजय चौमाल के साथ उसका मोबाइल टंकी पर आधी दूरी पर रखवाया। युवक ने मोबाइल लिया और माहिच ने बात की तो वह बोला कि कोई पुलिस कार्यवाही नहीं होगी तभी नीचे आऊंगा। ये आश्वासन मिलने के बाद वह युवक नीचे उतरा। ऐसे में प्रशासन ने नौ घंटे बाद राहत की सांस ली। गौरतलब है कि ये युवक राजलदेसर के एक अभियोग में बाल अपचारी रह चुका है।
So sad news.