वाशिंगटन. अमरीका में राष्ट्रपति के चुनाव में रोचक मोड़ आ गया है। दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति ने एक बार फिर उलटफेर करने का मन बना लिया है। क्योंकि इस बार ट्रंप सरकार का नारा देने वाला भारत चिंतित नजर आ रहा है। वहां की जनता ने इस बार करीब-करीब जो बाइडन में अपना विश्वास जताने का पूरा मन बना लिया है। ये लगभग तय सा हो गया है। आपको बता दें कि जो बाइडन डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार हैं। राष्ट्रपति पद के लिए निर्णायक माने जाने वाले दो महत्वपूर्ण राज्यों जॉर्जिया और पेन्सिलवेनिया में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आगे हो गए हैं। इस लीड ने लगभग बाइडन की तकदीर की फैसला कर दिया है। इसके साथ ही बाइडन ऐतिहासिक जीत के चंद कदम ही दूर है। जॉर्जिया में मतगणना के एक और दौर के बाद बाइडेन ने ट्रंप पर बढ़त बना ली। गौरतलब है कि जॉर्जिया लंबे समय से रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ रहा है। यहां बाइडेन को अब 1096 वोट की बढ़त है. पेन्सिलवेनिया में बाइडेन 5,587 मतों की बढ़त के साथ आगे है। गौरतलब है की बुधवार रात तक इस राज्य में ट्रंप आगे चल रहे थ। व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए किसी को भी 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट में से 270 वोट हासिल करना जरूरी है। इसके बेहद करीब बाइडन है। नए अनुमानों पर नजर करें करें तो बाइडेन को 264 \’इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं जबकि ट्रंप को 214 मिले है। इधर हार के करीब ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें उन्होंने कहा कि वह चुनावी कदाचार के खिलाफ अदालत जाएंगे। ट्रंप का प्रचार दल पहले ही पेन्सिलवेनिया, मिशिगन, जॉर्जिया और नवादा में मुकदमे दर्ज करा चुका है। ट्रंप नेे विस्कॉन्सिन में भी मतों की दोबारा गिनती करने की मांग की। वहीं बाइडेन के प्रचार दल ने आरोपों से इनकार किया है. वहीं, चुनाव विशेषज्ञों के एक नेटवर्क डीडीएचक्यू ने घोषणा की है कि बाइडन ने पैनसिल्वेनिया में जीत हासिल की है। यह जीत उनके राष्ट्रपति बनने के लिए निर्णायक होगी।
बाइडन को जीत की पूरी उम्मीद
बाइडेन ने डेलावेयर में पत्रकारों से कहा, \’जिस तरह की चीजें हैं, उनसे हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। हमें कोई संदेह नहीं है कि गिनती पूरी होने पर मैं और सीनेटर कमला हैरिस (उप राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार) जीत हासिल करेंगे.Ó कमला हैरिस भी इस दौरान बाइडेन के साथ मौजूद थीं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया है कि अगर केवल \’वैध मतोंÓ की ही गिनती होती तो वह कांटे की टक्कर वाले राष्ट्रपति चुनाव में आसानी से जीत गए होते।
उच्चतम न्यायालय में होगा फैसला?
व्हाइट हाउस में बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने संकेत दिया कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का फैसला अंतत: उच्चतम न्यायालय में होगा क्योंकि उन्होंने चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ बड़े पैमाने पर वाद दाखिल करने की योजना बनाई है।
डेमोक्रेटिक पार्टी
जो बाइडन 264
प्राप्त मत-74254694
जीत का आंकड़ा 270
रिपब्लिकन पार्टी
डोनाल्ड ट्रंप 213
प्राप्त मत 70116620