तारानगर. पुलिस ने 2 माह पहले गांव राजपुरा में एक शराब ठेके से चोरी करने का फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सीकर जिले के गांव कुंडली निवासी गजानंद उर्फ डामा जाट एवं उनके साथियों ने करीब 2 माह पहले रात को तारानगर तहसील के गांव राजपुरा में एक शराब ठेके का ताला तोड़कर उसमें से शराब, नगदी व बोलेरो गाड़ी चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने चोरी के मामले में तफ्तीश कर फरार आरोपित गजानंद को सीकर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित गजानंद को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। गजानंद पुलिस थाना दादिया का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर शराब चोरी सहित करीब 25 मामले दर्ज हैं।
हत्या के आरोपितों को भेजा जेल
तारानगर. न्यायालय ने करीब 7 दिन पहले गांव चंगाई निवासी एक युवक की हत्या के तीन आरोपितों को जेल भेज दिया। पुलिस ने गांव चंगोई निवासी रमेश सिंह, सिरसा निवासी संदीप कुमार व कमलेश उर्फ कमला को गांव चंगाई में भवानी सिंह नामक युवक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड अवधि समाप्त हो जाने पर पुलिस ने तीनों आरोपितों शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।