चूरू. भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर कमर कस ली है। इसको लेकर जोड़तोड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं। टिकटों का वितरण अभी तक दोनों ही दलों की ओर से नहीं किया गया है। ऐसे में दोनों पार्टियां जीत के दावेदारों की तलाश में है। इधर शुक्रवार को जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव के तहत नामांकन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य के लिए सात नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि जिला परिषद के वार्ड 16 से भाजपा से एक, वार्ड संख्या 23, 24, 25, 26 से कांग्रेस के एक-एक एवं वार्ड 27 से भाजपा व कांग्रेस के एक-एक अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया है। डॉ. गावंडे ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल कराने के तीसरे दिन शुक्रवार को पंचायत समिति बीदासर से एक अभ्यर्थी ने एक नामांकन पत्र, पंचायत समिति रतनगढ से 4 अभ्यर्थियों ने 5 नामांकन पत्र, पंचायत समिति राजगढ से 19 अभ्यर्थियों ने 19 नामांकन पत्र, पंचायत समिति सरदारशहर से एक अभ्यर्थी ने एक नामांकन पत्र दाखिल करवाया है। शुक्रवार को पंचायत समिति चूरू एवं तारानगर से कोई भी नामांकन पत्र दर्ज नहीं हुआ है। इस प्रकार शुक्रवार को जिले में 25 अभ्यर्थियों ने 26 नामांकन पत्र दाखिल किए।
माकपा ने घोषित किए नाम

तारानगर. माकपा तहसील कमेटी तारानगर की बैठक शुक्रवार को किसान मजदूर भवन में रामस्वरूप सहारण की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 27 नवंबर को जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति तारानगर के सदस्यों के होने वाले चुनावों पर चर्चा कर प्रथम सूची जारी की गई। माकपा के जिला सचिव निर्मल कुमार प्रजापति ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य ब्लॉक संख्या 13 बांय-देवगढ़ से शरिफा, ब्लॉक संख्या 14 बुचावास से सुमेरसिंह सहारण, ब्लॉक 15 रेड़ी-मेघसर से राजबाला कस्वा, ब्लॉक 18 साहवा से ललिता एवं जिला परिषद सदस्य जॉन नंबर 22 से प्रमेश्वरी देवी सहारण गाजूवास को अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया गया। बैठक में सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर प्रत्याशियों को जिताने का निर्णय किया। बैठक में चिमनाराम पांडर, पूर्णाराम सरावग, दाताराम भाकर, ईमीलाल गोस्वामी, महेंद्र पूनिया, रावतगिर, बिशन सिंह, गिरधारीराम गुर्जर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
चार जनों ने भरे पांच नामांकन
रतनगढ़. पंचायत समिति में ब्लॉक मेम्बर के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी रही और शुक्रवार को चार जनों ने पांच नामांकन भरे। रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि वार्ड 11 से गोविन्द कंवर ने भाजपा और दूसरा निर्दलीय पर्चा भरा। वार्ड 16 से मुन्नी कंवर ने भाजपा, वार्ड 5 से जुहाराराम ने कांग्रेस और वार्ड 6 से सरिता देवी ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया। नामांकन 9 नवम्बर तक दाखिल किए जा सकेंगे। 10 नवम्बर को समीक्षा होगी। शनिवार को नामांकन भरा जा सकेगा। केवल रविवार का अवकाश रहेगा। 11 नवंबर को 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और इसके तुरन्त बाद चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।
19 प्रत्याशियों ने किए नामांकन
सादुलपुर. पंचायत समिति चुनाव अन्तर्गत नामांकन के दूसरे दिन 19 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं। ब्लॉक एक से सुमन कुमारी निवासी भाजपा, ब्लॉक दो से वेदकौर भाजपा, ब्लॉक छह से सुनीता भाजपा, ब्लॉक 16 से कविता निवासी भाजपा, ब्लॉक 19 से संतोषदेवी भाजपा, ब्लॉक 23 से संतरो देवी भाजपा से अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार ब्लॉक दो राजेश कुमार कांग्रेस से, ब्लॉक दो से रामस्वरूप कांग्रेस से, ब्लॉक चार से मदनगिर कांग्रेस से, ब्लॉक 18 से राजबाला कांग्रेस से, ब्लॉक 21 से राजेन्द्र कुमार कांग्रेस से, ब्लॉक 21 से आषा कांग्रेस से, ब्लॉक 28 से राजेन्द्र कुमार कांग्रेस से, ब्लॉक 29 कालूराम गोठवाल कांग्रेस से, ब्लॉक 30 अमरसिंह कांग्रेस से, ब्लॉक 32 से पूनम देवी कांग्रेस से, ब्लॉक 32 से कमला निवासी कांग्रेस से से अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया है। इसी प्रकार ब्लॉक 15 से अरुण कुमार बसपा से, ब्लॉक 17 से भागली बसपा से अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया है।