रतनगढ़. खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से युवाओं में संघर्ष की प्रवृति विकसित होती है और जीवन में संघर्षरत रहना ही सफलता की सीढ़ी है। यह विचार निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष लीटू कल्पनाकांत ने तहसील के ग्राम हरदेसर में व्यक्त किए। वे यहां हरियाली खेल मैदान की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारम्भ समारोह में बोल रहे थे। कल्पनाकांत ने कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास तो होता ही है साथ ही साथ वर्तमान युग में खेल रोजगार के भी अनेक अवसर देता है लेकिन इसके लिए विधिवत खेल का प्रशिक्षण लेना जरूरी है। उन्होने ग्राम के लोगों को जानकारी दी कि तहसील मुख्यालय पर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा की ओर से बहुउद्देश्ययी इंडोर स्टेडियम स्वीकृत कराया जा चुका है, लेकिन कुछ वित्तीय और तकनीकी कारणों से उसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है लेकिन यह शीघ्र ही तैयार हो कर क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने में सहयोगी सिद्ध होगा। समारोह को विशिष्ट अतिथि भागीरथ नायक ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व समारोह अध्यक्ष रणजीत ढ़ाका, विकास रिणवा, पप्पू कड़वासरा, मदनसिंह राठौड़, पवनसिंह राठौड़ व सांवताराम आदि का माला पहना कर स्वागत किया गया। मंचस्थ अतिथियों की ओर से फीता काटकर एवं खेल मैदान पर प्रथम बॉल खेल कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के पालाराम, मुकेश, पिन्टूराम, नंदलाल ने सभी का स्वागत किया एवं शिशपाल पूनिया, नैणाराम, बबलूसिंह, गणेश चीनिया, परमेश्वर प्रजापत, राकेश नायक, शैलेष प्रजापत व भाई राजकुमार महर्षि आदि उपस्थित रहे.समारोह का मंचीय संचालन इंद्राज प्रजापत की ओऱ से किया गया। दस दिवसीय तहसील स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच ग्राम कादिया व लूंछ के बीच खेला गया।