ये ट्रेनें निरस्त
आरक्षण के कारण गुरुवार को कोटा निजामुद्दीन एक्सप्रेस, निजामुद्दीन कोटा एक्सप्रेस, वैष्णो देवी-जबलपुर एक्सप्रेस निरस्त किया गया।
इनका रूट डायवर्ट
अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस, पटना अहमदाबाद एक्सप्रेस, गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस, बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस को वाया सवाई माधोपुर, जयपुर, भरतपुर व भरतपुर, जयपुर सवाईमाधोपुर रूट से निकाला गया। मुजफ्फरपुर बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर-अजमेर एक्सप्रेस को वाया आगरा फोर्ट, भरतपुर, जयपुर, सवाईमाधोपुर होकर गुजारा गया। नई दिल्ली-इंदौर, इंदौर नई दिल्ली, देहरादून कोटा एक्सप्रेस गाडिय़ों को रेवाड़ी-जयपुर रूट से, उदयपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस को चंदरिया, अजमेर, जयपुर, रेवाड़ी होकर तो हरिद्वार फेस्टिवल एक्सप्रेस, अहमदाबाद निजामुद्दीन एक्सप्रेस को वाया सवाई माधोपुर जयपुर से निकाला। इसके अलावा मुंबई सेंट्रल-निजामुद्दीन राजधानी, अमृतसर-बांद्रा एक्सप्रेस, बांद्रा अमृतसर, मुंबई अमृतसर, पुणे निजामुद्दीन स्पेशल गाडिय़ां मथुरा, बीना, नागदा होकर गुजारी गई वहीं कानपुर बांद्रा एक्सप्रेस, व बांद्रा रामनगर एक्सप्रेस गाडिय़ों को जयपुर-सवाई माधोपुर रूट से भेजा गया।