चूरू. राज्य सरकार की पहल पर जिले में चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान अंतर्गत जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के. गावंडे के निर्देशन में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिले के विभिन्न स्थानों से प्रतिदिन अभियान के निरीक्षण दल द्वारा नमूने लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में न्याय निर्णय अधिकारी एडीएम रामरतन सौंकरिया ने मिलावट के विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण करते हुए मिलावट करने वालों पर 4 लाख 65 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। एडीएम सौंकरिया ने बताया कि अभियान के तहत अक्टूबर माह में सब स्टैंडर्ड, मिस ब्रांडेड एवं मिस ब्रांडेडसब स्टैंडर्ड के 23 प्रकरणों में खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 51 के तहत विभिन्न प्रतिष्ठान संचालकों पर यह शास्ति गैर सायलान पर अधिरोपित की गई है। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान 14 नवंबर तक जारी रहेगा।
सालासर में लिए सैंपल
चूरू. सालासर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सालासर मे मिठाई की दुकानों से सैम्पल लिए। नायब तहसीलदार डॉ. बसन्त कुमार ने बताया कि करीब 7 माह के बाद आज बालाजी का मंदिर खुला है। इसको देखते हुए दुकानदारों के पास पुरानी मिठाई, पनीर व मावा न हो इसके लिए कस्बे की सभी दुकानों का औचक निरीक्षण किया। बालाजी मंदिर के पास रवि मिष्ठान भण्डार व संजय मिष्ठान भण्डार मे पेड़े के सैम्पल लिए हैं। टीम के साथ पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।