चूरू. जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव तहत गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन जिला परिषद सदस्य के लिए एक भी नामांकन पत्र दर्ज नहीं हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए दूसरे दिन गुरुवार को रतनगढ, सुजानगढ, बीदासर, चूरू, तारानगर एवं सरदारशहर पंचायत समिति सदस्य पद के लिए एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है जबकि राजगढ पंचायत समिति में सदस्य पद के लिए गुरुवार को चार अभ्यर्थियों ने चार नामांकन पत्र दाखिल करवाए हंै। राजगढ़ पंचायत समिति के वार्ड संख्या एक में दो अभ्यर्थियों ने 2 नामांकन पत्र, वार्ड 31 व 33 में एक-एक अभ्यर्थी द्वारा एक-एक नामांकन पत्र दाखिल करवाया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत एसडीएम पंकज गढ़वाल ने बताया कि नामांकन के प्रथम दिन ब्लॉक 1 से पूजा प्रजापत सिधमुख तथा सुनीता सिधमुख एवं ब्लॉक 31 से सुदेश कुमारी दुमकी एवं ब्लॉक 33 से कृष्णा कुमारी, रजपुनिया सिधमुख से कांग्रेस से अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन चार नामांकन-पत्र दाखिल किए गए हैं।