चूरू. मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दस किलो डोडा पोस्त चूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तस्कर इनवर्टर सामान से भरे बॉक्स की आड़ में छिपाकर डोडा पोस्त चूरा छिपाकर ले जाए जा रहे थे। जब्त नशे का बाजार मूल्य करीब दो लाख रुपए है। एएसपी चूरू योगेन्द्र फौजदार व सहायक पुलिस अधीक्षक चूरू शैलेन्द्र ईन्दोलिया के निर्देशन में थाना सदर चूरू की पुलसि टीम ने नाकाबंदी की। इस दौरान ढाढर टोल प्लाजा से राजगढ़ की तरफ जाने वाले ट्रक चालक को रोका गया। चालक ने अपना नाम जसप्रीत सिंह उर्फ जसी जट सिख उम्र 32 साल निवासी चोंदा पुलिस थाना अमरगढ़ जिला सगरूर पंजाब होना बताया। ट्रक में बैठे व्यक्ति ने अपना अमरीक सिंह जट सिख उम्र 45 साल निवासी बाठा पुलिस थाना अमरगढ जिला सगरूर पंजाब बताया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने इन्वर्टर सामान से भरे बॉक्स होना बताया, शक पर तलाशी ली। पीछे बॉडी में इनवर्टर सामान से भरे हुए बॉक्स में 10 किलो ग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच नारायण बाजिया आरपीएस प्रोबेश्नर थानाधिकारी दूधवाखारा को सौंपी है। सदर थानाधिकारी रामनारायण चॉयल के नेतृत्व में हुई कार्रवाई टीम में कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, गोपीराम, नवीन कुमार शामिल रहे। टीम को एसपी ने पुरस्कृत करने की बात कही है।