जयपुर. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर बड़ी मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि नवंबर माह में शादी समारोह का सीजन है। ऐसे में बैंड बाजे, घोड़ी और लाइट वालों की आर्थिक स्थिति दयनीय है। सरकार इनकी सुध ले और इनको शादी समारोह में निर्धारित लोगों की संख्या में ना गिना जाए। इनको उन संख्या से अलग रखा जाए ताकि इनका रोजगार चल सके। राजे ने सीएम गहलोत को पत्र में कहा कि कि कोरोना महामारी के कारण करीब नौ माह से शादी, पार्टी, धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में बैंड बजाने वाले बैंडवादक, घोड़ी वाले और लाइट वाले पूरी तरह से बेरोजगार हो गए हैं। इनको इतने बड़े अंतराल में एक रुपये की कमाई नहीं हुई है. इसकी वजह से एक बहुत बड़ा तबका भूखमरी के कगार पर पहुंच गया है।