जयपुर. पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन का असर ट्रेनों पर भी देखा गया है। ऐसे में रेलवे ने पांच और छह नवंबर को चलने वाली 8 त्योहार स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया। इधर डिब्रूगढ़़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन का मार्ग भी परिवर्तित कर दिया गया है। ऐसे में त्योहार पर अपने घर आने वाले लोगों के सामने मुश्किलेें हो गई है। लोग काफी समय से घर आने की आस लगाए बैठे तो और त्योहार का उत्साह भी था लेकिन उनके सपनों पर पानी फिर गया है। ऐसे में दूर प्रदेशों से आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेनें रद्द
- 02422 जम्मूतवी-अजमेर प्रतिदिन 05 नवंबर को
- 304888 बाड़मेर-ऋषिकेश प्रतिदिन 05 नवंबर को
- 09611 अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक 05 नवंबर को
- 02421 अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन 06 नवंबर को
- 04887 ऋषिकेश-बाड़मेर प्रतिदिन 06 नवंबर को
- 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली प्रतिदिन 05 और 06 नवंबर को
- 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर प्रतिदिन 05 और 06 नवंबर को
- 09614 अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक 06 नवंबर को
इसका बदला मार्ग
गाड़ी संख्या 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन 5 नंवबर को लालगढ़ से प्रस्थान करके परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़-सादुलपुर-हिसार- भिवानी और रोहतक होकर संचालित की जाएगी।
गुर्जर आंदोलन: ट्रेनों का रूट डायवर्ट
राजस्थान में गुर्जर आंदोलन का असर भी ट्रेनों पर पड़ा है। इस कारण उत्तर पश्चिम रेलवे नियमित रूप से ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करता आ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर भरतपुर के बयाना के समीप पीलूपुरा में रेल ट्रैक को बाधित कर रखा है। ऐसे में टे्रनों का मार्ग लगातार बदला जा रहा है। जिससे यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि जब तक यह ट्रैक बाधित रहेगा ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन करने का क्रम जारी रहेगा। गुर्जर आंदोलनकारियों ने इस ट्रैक पर तम्बू तान रखा है। हालात ऐसे हैं कि गुर्जर यहीं सो रहे हैं और यहीं पर खा-पी रहे हैं। आपको बता दें कि गुर्जरों ने इस ट्रेक पर पटरियों की फिश प्लेट्स उखाड़ दी थी। इसके बाद से ही रेलवे प्रशासान ने ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया था।