चूरू. जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार बढ़ रही संख्या से आमजन चिंतित है। इधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही धीमी सैंपलिंग से सही रिपोर्ट सामने नहीं आ रही है। घर-घर सैंपलिंग का कार्य कम कर दिया गया है। वहीं डेंगू ने भी कोरोना संक्रमण के बीच अपनी दस्तक दे दी है। बुधवार देर शाम को आई रिपोर्ट में 82 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक 27 चूरू से हैं। इसके अलावा रतनगढ़ में 21, सुजानगढ़ में 09, राजगढ़ में चार, सरदारशहर में 14, तारानगर में 4, सीकर में एक और झुंझुनूं में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है। ऐसे में अब कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 4200 के पार जा पहुंचा है। इधर कोरोना संक्रमण के प्रभाव से दो व्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है। मरने वाले सुजानगढ़ तहसील के हैं। सुजानगढ़ में वाल्मीकि बस्ती की वृद्ध स्थानीय महिला की जोधपुर व नयाबास निवासी व्यक्ति की जयपुर में मृत्यु हो गई। इन दोनो का अन्तिम संस्कार स्थानीय नाथोतालाब स्थित मोक्षगृह व हरिजन बस्ती के मोक्षधाम में किया गया।