तारानगर. साहवा कस्बे में डेंगू ने अपने पांव पसार लिए हैं। एक आधा दर्जन से अधिक लोग डेंगू से मौत का शिकार हो चुके हैं। बुधवार को भी एक किशोर की मौत हो गई। जिसका भादरा में उपचार चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक साहवा के 93 लोग अब भी डेंगू व वायरल बुखार से पीडि़त है। उन रोगियों का अलग स्थानों पर उपचार किया जा रहा है। साहवा के जावेद (13) की भादरा के एक चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हुई है। इधर डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते सांसद राहुल कस्वा भी बुधवार को साहवा पहुंचे और वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मोहनी देवी चाचान राजकीय सीएचसी पहुंचे और केन्द्र सरकार के निर्देश पर जयपुर से आई मेडिकल टीम के प्रभारी डा. सोहनलाल यादव, डा. डूंगरसिंह जाड़ावत एवं डा. अखिलेश शर्मा ब्लॉक सीएमओं तारानगर से डेंगू व वायरल बुखार की रोकथाम के लिए की जा रही व्यवस्थाओ की जानकारी ली। जयपुर से आई टीम के प्रभारी डा. सोहनलाल यादव ने सांसद को बताया कि बुधवार सुबह टीम के डा. डूंगरसिंह जाड़ावत, कीट संग्रहकर्ता समी सिंह व इनके सहयोगी 3 लैब टेक्निशियनों के साथ मिलकर साहवा में क्रॉस सर्वे किया। टीम ने घरों से पानी के नमूने भी लिए। इस दौरान कई घरों के पानी में लार्वा मिले हैं। उस पानी के पात्रों को खाली करवाए। सांसद राहुल कस्वा ने उपखण्ड अधिकारी से मोबाईल पर बात कर उन्हे डेंगू व वायरल बुखार के प्रकोप की रोकथाम के निर्देश दिए।