बीदासर. इलाज में देरी करने पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। हुआ यूं कि सीकर नोखा मार्ग पर शराब ठेके के पास बुधवार सुबह वाल्मीकि बस्ती के बनवारीलाल व रिद्धकरण बाइक में पेट्रोल भरवाकर अपने घर जा रहे थे।शराब ठेके के पास सामने से आ रहे कार चालक ने लापरवाही पूर्वक बाइक के टक्कर मार दी थी जिसमें दोनों घायल हो गए थे। घायलों को लोग इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया। सीएचसी में घायलों का इलाज समय पर शुरू नहीं करने पर वाल्मीकि समाज के लोगों विरोध किया। उन्होंने चिकित्सकों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इधर सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि अस्पताल मे पहुंचते ही घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया था। हालात गंभीर होने पर उन्हें रैफर किया गया है।